होम

INDvsAUS: कृणाल पांड्या का कमाल, सिडनी टी20 में रचा इतिहास

मल्टीमीडिया डेस्क। भारत के ऑलराउंडर कृणाल पांड्या के लिए रविवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ तीसरा और अंतिम टी20 मैच यादगार बन गया। कृणाल ने इस मैच में 4 विकेट लेते हुए भारत को 6 विकेट से जीत दिलाने और सीरीज बराबर करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इसी दौरान एक खास मुकाम हासिल कर लिया।

बाएं हाथ के स्पिनर कृणाल ने मैच में 36 रनों पर 4 विकेट लिए, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं। यह किसी भारतीय गेंदबाज का ऑस्ट्रेलिय में इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं। उन्होंने इसी के साथ इतिहास रचा और वे ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्पिनर बन गए। यह पांड्या का छठा टी-20 मैच था और उन्होंने इससे पहले पांच मैचों में उनके नाम सिर्फ दो ही विकेट थे।

पांड्या ने लगातार दो गेंदों पर लिए दो विकेट 

ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत मिली थी और मेजबान टीम 9 ओवरों में 1 विकेट पर 73 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। कृणाल ने इस ओवर की पहली गेंद पर डार्सी शॉर्ट (33) को एलबीडब्ल्यू किया। शॉर्ट ने रिव्यू लिया लेकिन उन्हे लाभ नहीं मिला। कृणाल ने अगली गेंद पर बेन मैक्डरमोट (0) को एलबीडब्ल्यू किया। उन्होंने इसक बाद पारी के 14वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (13) को रोहित के हाथों झिलवाया। उन्होंने अपने अंतिम ओवर में एलेक्स कैरी (27) के रूप में चौथा शिकार किया। उन्होंनें 36 रनों पर 4 विकेट लिए।