मेलबर्न। चाहे आप बाईक, कार, बस, ट्रेन चला रहे हों या फिर प्लेन उड़ा रहे हों, थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे का रूप ले सकती है। हालांकि, कई बार तकदीर साथ दे जाती है और ऐसे हादसे टल जाते हैं। ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया है जिसमें एक पायलट प्लेन उड़ाते-उड़ाते सो गया और इसका नतीजा भयानक हो सकता था।
जानकारी के अनुसार मामला ऑस्ट्रेलिया का है। घटना के बाद पायलट के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि पायलट एक मालवाहक विमान उड़ा रहा था और इसी दौरान यह वाकया हुआ।
एयरलाइन ‘वारटेक्स एयर’ ने कहा कि इस विमान में केवल पायलट सवार था और उसने तस्मानिया के डेवनपोर्ट शहर से बास स्ट्रेट के किंग द्वीप तक विमान उड़ाया।
घटना के बाद बयान जारी करते हुए एयरलाइंस कंपनी ने कहा है कि पायलट विमान उड़ाते वक्त सो गया था। इसका पता तब लगा जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल का पायलट से संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद विमान किंग आइलैंड पर सुरक्षित उतरा।