नई दिल्ली। साल 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया। दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच गुरुवार से फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाने वाला रणजी मुकाबला गंभीर के शानदार क्रिकेट करियर का अंतिम मैच होगा। भारत के लिए 58 टेस्ट और 147 वन-डे मैच खेलने वाले गंभीर ने फेसबुक पेज पर वीडियो के जरिये इसकी जानकारी दी।
गंभीर ने वीडियो में कहा कि जिंदगी में कड़े फैसले हमेशा भारी मन से लिए जाते हैं। भारी मन से मैं वह फैसला ले रहा हूं, जिसे लेने के ख्याल मात्र से ही मैं जिंदगी भर डरता रहा। आंध्र प्रदेश के साथ होने वाला रणजी ट्रॉफी मुकाबला मेरे करियर का अंतिम मैच होगा। मेरे करियर का अंत वहीं होने जा रहा है, जहां (कोटला स्टेडियम) से मैंने शुरुआत की थी। एक बल्लेबाज के तौर पर मैंने टाइमिंग का सम्मान किया है। मेरे लिए यह संन्यास लेने का सही समय है और मुझे लगता है कि यह मेरे शॉट्स की तरह ही स्वीट है।
गंभीर लंबे अरसे से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे। भारतीय टीम के लिए गंभीर ने आखिरी टेस्ट मैच 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ, आखिरी वन-डे 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ और आखिरी टी-20 मैच 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।