होम

Ind vs Aus: भारत पहले टेस्ट मैच में जीत से 1 कदम दूर

एडिलेड। भारत सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत के करीब पहुंच गया है। 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैच के अंतिम दिन समाचार लिखे जाने तक दूसरी पारी में 109 ओवरों में 9 विकेट पर 259 रन बना लिए हैं। नाथन लियोन 20 और जोस हेजलवुड बगैर खाता खोले क्रीज पर हैं। अब मेजबान टीम को जीत के लिए 64 रन और बनाने हैं जबकि उसके 1 विकेट शेष हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम दिन सुबह 104/4 से आगे खेलना शुरू किया। ट्रेविस हेड अपने कल के स्कोर में मात्र 3 रन और जोड़कर 14 के निजी स्कोर पर ईशांत शर्मा की बाउंसर पर रहाणे को आसान कैच दे बैठे। इसके बाद शॉन मार्श ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 10वां अर्द्धशतक 146 गेंदों में 4 चौकों की मदद से पूरा किया। अब टीम की उम्मीदें उन पर टिक गई थी लेकिन वे 60 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर पंत के हाथों लपके गए। इसके बाद कप्तान टिम पेन ने मोर्चा संभाला। टिम पेन पर जिम्मेदारी थी लेकिन वे लंच के बाद दूसरे ही ओवर में पैवेलियन लौटे। वे बुमराह की गेंद को हवा में खेल बैठे और विकेटकीपर पंत ने आसान कैच लपका। उन्होंने 41 रन बनाए।

सात विकेट होने के बाद पेट कमिंस और मिचेल स्टार्क क्रीज पर जमते नजर आए, इन्होंने आठवें विकेट के लिए 41 रनों की भागीदारी करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली के चेहरे पर शिकन ला दी थी। इसके बाद मोहम्मद शमी ने स्टार्क (28) को विकेटकीपर पंत के हाथों झिलवाते हुए इस साझेदारी को तोड़ा। बुमराह ने पेट कमिंस (28) को स्लिप में विराट कोहली के हाथों झिलवाकर ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया।

इस तरह गिरे थे चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के विकेट :

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन अश्विन ने उसे पहला झटका दिया जब उन्होंने एरोन फिंच (11) को विकेटकीपर पंत के हाथों झिलवाया।ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका तो पारी की दूसरी गेंद पर ही लग गया होता जब अंपायर ने ईशांत शर्मा की गेंद पर फिंच को एलबीडब्ल्यू दे दिया था। फिंच ने रिव्यू लिया और उस दौरान यह गेंद नोबॉल निकली ओर फिंच को जीवनदान मिल गया। वैसे वे इसका लाभ नहीं उठा पाए और 11 रन बनाकर आउट हो गए। मार्कस हैरिस 26 रन बनाकर शमी की गेंद पर विकेटकीपर पंत को कैच दे बैठे। ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें अब काफी हद तक उस्मान ख्वाजा पर निर्भर थी। ख्वाजा संयम खो बैठे और अश्विन की गेंद पर आगे निकलकर मारने के चक्कर में डीप कवर्स पर रोहित शर्मा द्वारा लपके गए। उन्होंने 8 रन बनाए और मेजबान टीम 60 रनों पर 3 विकेट खोकर संघर्ष करती दिखी। 84 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा था।