होम

Ind vs Aus: भारतीय कप्तान विराट ने इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

ब्रिस्बेन। भारत ने सोमवार को कड़े संघर्ष के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत की जीत पर कप्तान विराट कोहली बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में नजदीकी मैच होते रहते हैं और ऐसे समय में संयम बनाए रखना सबसे बड़ी बात होती हैं।

ऑस्ट्रेलियाई पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर भारत की मुश्किलों को बढ़ा दिया था लेकिन मेहमान टीम यह टेस्ट जीतने में कामयाब रही। विराट ने कहा, मुझे खुशी है कि टीम ने रणनीति का क्रियान्वयन ठीक से किया। जसप्रीत बुमराह अंतिम क्षणों में उत्तेजित हो रहे थे तो मैंने उन्हें शांत किया। मैं अपने सभी गेंदबाजों से बहुत खुश हूं क्योंकि हमारे 4 गेंदबाजों ने मिलकर पूरे 20 विकेट लिए जो शानदार सफलता हैं। पिछले कुछ समय से हम ऐसा नहीं कर पा रहे थे। कुल मिलाकर हमारी टीम ने ऑस्ट्रेलिया की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया।

भारतीय कप्तान ने कहा, हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और इसके चलते बेहतर प्रदर्शन का दबाव बल्लेबाजों पर रहेगा। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की। जब ये दोनों बल्लेबाजी करते हैं तो टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा देते हैं। पुजारा ने यादगार बल्लेबाजी की, उन्होंने दोनों पारियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया जो उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है। हमारे निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हमने अंतिम 5 विकेट सिर्फ 25 रनों के अंदर खो दिए जबकि उन्हें 30-35 रन ज्यादा बनाने चाहिए थे। यदि हम ऐसा करते तो मैच ऑस्ट्रेलिया की पहुंच से पूरी तरह बाहर होता।