एडिलेड। भारत ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से हराया। भारत ने इसी के साथ चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत की जीत से उत्साहित चीफ कोच रवि शास्त्री ने विवादित बयान दे दिया जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई।
शास्त्री मैच के बाद स्टुडियो में बैठे कमेंटेटरों के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेट्स सेशन को गोली मारिए, लड़कों को अभ्यास की आवश्यकता है। भारत को द. अफ्रीका और इंग्लैंड के हाथों सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इन दो निराशाजनक दौरों के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार शुरुआत करते हुए पहला टेस्ट जीता। भारत ने 70 साल और 11 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीता।
शास्त्री ने कहा, द. अफ्रीका और इंग्लैंड में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। यह अच्छी बात रही कि हमने ऑस्ट्रेलिया में दौरे की शुरुआत जीत के साथ की। जब आप जीत से शुरुआत करते हो तो आपका मनोबल बढ़ जाता है। मुझे विश्वास है कि हमारे तेज गेंदबाज पर्थ में 14 दिसंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।
चीफ कोच की बातों पर से साफ झलका कि भारतीय खिलाड़ी पर्थ में अभ्यास नहीं करेंगे। शास्त्री ने कहा कि उनके तेज गेंदबाज थके हुए हैं और उन्हें आराम की आवश्यकता है। नेट्स सेशन को गोली मारिए, वहां जाकर उपस्थिति दर्ज कराइए और फिर आराम करो।
गावस्कर ने जब शास्त्री से सीरीज के टैग लाइन ‘छोड़ना मत’ के बारे में पूछा गया तो भारतीय कोच विवादित बयान दे बैठे। उन्होंने जो कहा उसे सुनकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे लोग भी भौंचक्के रह गए। शास्त्री की इस बात को सुनने के साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई शुरू हो गई। यूजर्स ने कहा कि शास्त्री ने अपनी सीमा लांघ ली।