पर्थ। मार्कस हैरिस और एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को शुक्रवार को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन लंच तक पहली पारी में 26 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 66 रन बना लिए हैं। हैरिस 36 और फिंच 28रन बनाकर क्रीज पर हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनके सलामी बल्लेबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया। भारत इस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरा लेकिन उसके गेंदबाद पहले सत्र में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे।
भारत को पिछला टेस्ट जीतने वाली अपनी टीम में दो बदलाव करने पड़े। चोटिल रोहित शर्मा की जगह हनुमा विहारी को और रविचंद्रन अश्विन की जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
टीमें – भारत : केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन (कप्तान), मिचेल स्टार्क, पेट कमिंस, नाथन लियोन, जोस हेजलवुड।