मल्टीमीडिया डेस्क। वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों को मंगलवार को आईपीएल 2019 की नीलामी में जर्बदस्त रिस्पॉन्स मिला। कार्लोस ब्रैथवेट, शिमरोन हेटमेयर और निकोलस पूरन को नीलामी के शुरुआती दौर में भारी कीमत में खरीदा गया। ब्रथवेट को 5 करोड़ रुपए में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने और हेटमेयर को 4.20 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) ने खरीदा। पूरन 4.2 करोड़ में किंग्स इलेवन के हुए।
ब्रैथवेट का बेस प्राइस 75 लाख रुपए था और उनके लिए टीमों के बीच कड़ी मशक्कत देखने को मिली। आखिरकार केकेआर ने उन्हें 5 करोड़ रुपए में हासिल किया। वे अब ईडन गार्डन पर अपना जलवा बिखेरेंगे। ब्रैथवेट ने इसी ऐतिहासिक मैदान पर टी20 विश्व का फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 4 छक्के लगाए थे। वे इससे पहले पिछले सत्र में आईपीएल में दिल्ली टीम से खेले थे।
शिमरोन हेटमेयर को इसी वर्ष भारत के खिलाफ किए गए शानदार प्रदर्शन का लाभ आईपीएल 2019 की नीलामी में मिला। इस कैरेबियाई क्रिकेटर को मंगलवार को 8 गुना से ज्यादा कीमत में खरीदा गया। हेटमेयर का बेस प्राइस 50 लाए रुपए था लेकिन उन्हें 4.20 करोड़ रुपए में आरसीबी ने खरीदा। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले मैच में शतक और दूसरे मैच में 94 रन बनाए थे।
निकोलस पूरन हुए किंग्स इलेवन के