होम

IPL Auction 2019: 8.4 करोड़ में बिके वरुण चक्रवर्ती, हर कोई पूछ रहा कौन है यह?

मल्टीमीडिया डेस्क। तमिलनाडु के रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती मंगलवार को उस समय सुर्खियों में आए जब आईपीएल की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 8.4 करोड़ रुपए की मोटी कीमत पर खरीदा। वरुण का बेस प्राइस 20 लाख था और उन्हें 42 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा गया।

वरुण ने चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की नेट्स पर गेंदबाजी की थी और उन्होंने मुंबई इंडियंस की ट्रायल्स में भी हिस्सा लिया था। लेकिन टीवी पर नीलामी देख रहे दर्शक उस समय चौंक गए जब उन्होंने इस युवा गेंदबाज को इतनी भारी रकम पर खरीदते हुए देखा।

25 गुना कीमत में बिके शिवम दुबे, RCB ने खरीदा 5 करोड़ में 

27 वर्षीय वरुण एक साल पहले तक अनजान स्पिनर थे लेकिन इस वर्ष उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लिए और तमिलनाडु की तरफ से रणजी ट्रॉफी डेब्यू भी किया। वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मैचों में 22 विकेट झटके थे। अब वे आईपीएल 2019 में अपने राज्य के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। उन्हें लोकप्रियता तमिलनाडु प्रीमियर लीग की तरफ से मिली जब उन्होंने मदुराई पैंथर्स को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे के लिए भी टीमों के बीच कड़ी मशक्कत हुई। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था और उन्हें 25 गुना कीमत पर 5 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) ने खरीदा। शिवम पिछले दिनों उस वक्त चर्चाओं में आए थे जब उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में एक ओवर में 5 छक्के लगाए थे। उन्होंने स्वप्निल सिंह के ओवर में 5 छक्के जड़े थे। वे यह कारनामा मुंबई टी20 लीग में भी कर चुके हैं। उन्होंने प्रवीण तांबे के ओवर में यह करिश्मा किया था।

भारत में तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर कम ही है और शिवम इस कमी को पूरा कर सकते हैं। वे 6 प्रथम श्रेणी मैचों में 22 विकेट ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर्नाटक के खिलाफ था जब उन्होंने 53 रनों पर 7 विकेट लिए थे।