अक्षय कुमार और रजनीकांत की फ़िल्म ‘2.0’ भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई है। 18 दिसम्बर को 2.0 की रिलीज़ के 20 दिन पूरे हो गये और ट्रेड विश्लेषकों के अनुसार फ़िल्म सभी भाषाओं में घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर ₹420 करोड़ जमा कर चुकी है। 2.0 के आगे बस ‘बाहुबली 2- द कन्कलूज़न’ है, जिसने ₹511 करोड़ भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर जमा किए हैं। 2.0 तमिल सिनेमा की फ़िल्म है, जिसका निर्माण हिंदी और तेलुगु में भी किया गया है, वहीं ‘बाहुबली2’ तेलुगु सिनेमा की फ़िल्म है, जिसे हिंदी और तमिल में डब करके रिलीज़ किया गया था। 2.0 के हिंदी वर्ज़न ने भी अच्छी कमाई की है। हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ी फ़िल्म होने का रिकॉर्ड आमिर ख़ान के पास है, जिनकी ‘दंगल’ ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर ₹387 करोड़ का कलेक्शन किया था।
तीसरे हफ़्ते का सफ़र
14 दिसम्बर को 2.0 का तीसरा हफ़्ता शुरू हो गया था। तीसरे शुक्रवार को हिंदी वर्ज़न ने ₹1.25 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि शनिवार को ₹2 करोड़ बटोरे और रविवार को फ़िल्म ने ₹2.75 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ 18 दिनों का कलेक्शन ₹183.75 करोड़ हो गया। 2.0 ने रितिक रोशन की ‘बैंग बैंग’ को पीछे छोड़ दिया, जिसने ₹181 करोड़ का लाइफ़ टाइम कलेक्शन किया था। 2.0 के हिंदी वर्ज़न को ₹200 करोड़ तक पहुंचने के लिए अभी ₹16.25 करोड़ और चाहिए, जो फ़िल्म की गिरी हुई रफ़्तार को देखते हुए मुश्किल लग रहा है। वैसे तो बीते शुक्रवार को कोई हिंदी फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई है, मगर हॉलीवुड फ़िल्म ‘एक्वामैन’ ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसका असर 2.0 पर भी पड़ा। इस हफ़्ते 21 दिसम्बर को शाह रुख़ ख़ान की ‘ज़ीरो’ आ रही है, जिसके बाद 2.0 को बिज़नेस करने के लिए ज़्यादा स्कोप नहीं रहेगा, क्योंकि अधिकतर स्क्रींस ‘ज़ीरो’ को दे दी जाएंगी।
- वर्ल्डवाइड फ़िल्म ₹705 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है, जिसमें ₹140 करोड़ ओवरसीज से आये हैं।
- पाकिस्तान में भी फ़िल्म ने ठीकठाक कमाई की है। दो हफ़्तों में फ़िल्म वहां ₹5.03 करोड़ जमा कर चुकी है।
शंकर के निर्देशन में बनी 2.0 साइंस फ़िक्शन फ़िल्म है, जिसमें अक्षय कुमार ने पक्षीराजन नाम के ऐसे पक्षी विशेषज्ञ का रोल निभाया है, जो मोबाइल फोन और टॉवरों से निकलने वाले विकिरण की वजह से पक्षियों पर मंडरा रहे ख़तरे से चिंतित है। एक हादसे में उसमें सुपर पॉवर्स आ जाती हैं और वो मोबाइल फोन के ख़िलाफ़ जंग छेड़ देता है। इस जंग में उसे रोकने के लिए लौटता है सुपर रोबोट चिट्टी। फ़िल्म में रजनीकांत डबल रोल में हैं। कम्प्यूटर जीनियस डॉ. वशीगरन के अलावा उन्होंने चिट्टी का भी किरदार निभाया है। वहीं एमी जैक्सन फ़िल्म में मानवीय रोबोट के रोल में हैं। फ़िल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।