होम

22 दिसंबर :जन्मदिन मंगलम्। जाने स्वयं को।

आज जिन जातको का जन्मदिन है वे निर्भीक साहसीऔर सेल्फ मेड होते है। जहां भी जाते है वहाँ अपना प्रभाव जमा लेते है। चतुर कामकाज में माहिर तथा कैसे भी अपना काम निकालने में सक्षम होते है। घर परिवार को खुश रखते है। शिव आराधना करे आनंद और संतोष प्राप्त होगा।