होम

अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक के बादशाह हैं रोहित शर्मा

मल्टीमीडिया डेस्क। 11 वर्षों के अंतरराष्ट्रीय करियर में रोहित शर्मा भले ही ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हो, लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनकी गिनती दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में होती हैं। बड़े से बड़ा गेंदबाज उनका सामना करने से कतराता है क्योंकि क्रीज पर जमने के बाद उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है। रोहित को बड़े शतक बनाने में महारत हासिल है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 12 जनवरी से सिडनी में शुरू होगी और टीम इंडिया को अपने इस स्टार बल्लेबाज से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

रोहित अभी तक सिर्फ 27 टेस्ट मैच ही खेल पाए लेकिन वनडे फॉर्मेट में उन्होंने अपना एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट के 48 वर्षों के इतिहास में अभी तक मात्र 8 दोहरे शतक लगाए गए और इनमें से तीन शतक रोहित के नाम दर्ज है। अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने का श्रेय भारत के सचिन तेंडुलकर को जाता है जब उन्होंने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में द. अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे। रोहित के अलावा सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग, मार्टिन गप्टिल, क्रिस गेल और फखर जमान 1-1 दोहरे शतक लगा चुके हैं।

रोहित के दोहरे शतक –

रोहित का पहला दोहरा शतक (209)

रोहित के करियर में साल 2013 में निर्णायक मोड़ आया जब वे ओपनर बल्लेबाज बने। 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के सातवें और निर्णायक मैच में रोहित का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने कंगारू गेंदबाजों की खूब पिटाई की। उन्होंने 158 गेंदों में 12 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए. भारत ने 6 विकेट पर 383 रन बनाए और ऑस्ट्रेलियाई पारी को 326 रनों पर समेटते हुए यह मैच 57 रनों से जीता। भारत ने इसी के साथ सीरीज भी जीती और रोहित वनडे क्रिकेट में स्थापित हो गए।

रोहित के तूफान में उड़े श्रीलंकाई गेंदबाज (264 रन)

13 नवंबर 2014 का दिन भारतीय क्रिकेट प्रेमी और श्रीलंकाई गेंदबाज कभी भुलेंगे नहीं क्योंकि इस दिन रोहित शर्मा ने ऐतिहासिक ईडन गार्डंस पर इतिहास रचा था। इस डे-नाइट मैच में रोहित ने चौको-छक्कों की झड़ी लगा दी थी। उन्होंने 173 गेंदों का सामना कर 33 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 264 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली, जो वनडे में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है। वे इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में दो दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। उनकी तूफानी पारी से भारत ने यह मुकाबला 153 रनों से जीता। भारत के 404/5 के जवाब में श्रीलंका की पारी 251 रनों पर सिमटी थी।

रोहित के निशाने पर फिर आए श्रीलंकाई गेंदबाज (208)

रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2017 को मोहाली में इतिहास रचा जब वे अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच अप्रत्याशित रूप से हार गई थी लेकिन रोहित ने पीसीए स्टेडियम में दूसरे मैच में रनों की झड़ी लगाते हुए भारत को सीरीज में बराबरी दिलाने वाली जीत दिलाई। उन्होंने 153 गेंदों में 13 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 208 रन बनाए। भारत के 392 रनों के सामने श्रीलंका 8 विकेट पर 251 रन ही बना पाया।

इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक

  • 264 रन – रोहित शर्मा वि. श्रीलंका (कोलकाता – 13 नवंबर 2014)
  • 237* रन – मार्टिन गप्टिल वि. वेस्टइंडीज (वेलिंगटन – 21 मार्च 2015)
  • 219 रन – वीरेंद्र सहवाग वि. वेस्टइंडीज (इंदौर – 8 दिसंबर 2011)
  • 215 रन – क्रिस गेल वि. जिम्बाब्वे (कैनबरा – 24 फरवरी 2015)
  • 210* रन – फखर जमान वि. जिम्बाब्वे (बुलावायो – 20 जुलाई 2018)
  • 209 रन – रोहित शर्मा वि. ऑस्ट्रेलिया (बेंगलुरु – 2 नवंबर 2013)
  • 208* रन – रोहित शर्मा वि. श्रीलंका (मोहाली – 13 दिसंबर 2017)
  • 200* रन – सचिन तेंडुलकर वि. दक्षिण अफ्रीका (ग्वालियर – 24 फरवरी 2010)