होम

Ind vs Aus: सिडल ने मैदान में उतरे बगैर ही रच दिया इतिहास, बनाए दो खास रिकॉर्ड

मल्टीमीडिया डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने शनिवार को भारत के खिलाफ पहले एक दिवसीय इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में मैदान में उतरे बगैर ही इतिहास रच दिया। 8 साल बाद अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट खेल रहे सिडल ने दो खास रिकॉर्ड बनाए।

34 वर्षीय सिडल अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे लंबी अवधि के बाद वापसी करने वाले क्रिकेटर बन गए। उन्होंने 8 साल से ज्यादा समय के बाद इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने पिछला वनडे 5 नवंबर 2010 को सिडनी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इससे पहले यह रिकॉर्ड टिम जोहरर के नाम दर्ज था जिन्होंने 6 साल 282 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे खेला था।

हॉग को भी पीछे छोड़ा :

सिडल ने इस दौरान ब्रेड हॉग का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। वे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दो अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों के बीच सबसे ज्यादा मैच गंवाने वाले खिलाड़ी बन गए। सिडल ने नवंबर 2010 में जो मैच खेला था, उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया 169 मैच खेल चुका था और अब सिडल ने प्लेइंग इलेवन में वापसी की। इससे पहले यह रिकॉर्ड स्पिनर ब्रेड हॉग के नाम था जिन्होंने 1996 से 2002 के बीच 156 मैच गंवाए थे। इस सूची में नाथन हॉरिट्ज 149 मैच और मैथ्यू हेडन 142 मैचों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे क्रम पर हैं।

सिडल का करियर :

सिडल ने अक्टूबर 2008 में भारत के खिलाफ मोहाली में टेस्ट डेब्यू किया था। वे अभी तक 64 टेस्ट मैचों में 30.28 की औसत से 214 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट अक्टूबर 2018 में अबुधाबी में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। उन्होंने वनडे डेब्यू फरवरी 2009 में ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। वे 17 वनडे में 15 विकेट ले चुके हैं। सिडल को 2 टी20 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 3 विकेट झटके हैं।