होम

Ind vs Aus: भुवनेश्वर ने सिडनी वनडे में हासिल किया खास मुकाम

मल्टीमीडिया डेस्क। भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए शनिवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच यादगार बन गया। भुवी ने सीरीज के इस पहले वनडे में एक खास मुकाम हासिल कर लिया, वैसे इसके लिए उन्हें बहुत लंबा इंतजार करना पड़ा।

भुवी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर में कप्तान एरोन फिंच (6) को बोल्ड किया। यह उनका 100वां अंतरराष्ट्रीय वनडे विकेट है। उन्होंने 96वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। 28 वर्षीय इस गेंदबाज ने इससे पहले 95 वनडे मैचों में 38.22 की औसत से 99 विकेट झटके थे। उन्हें 100 विकेटों की उपलब्धि के लिए 1 विकेट की दरकार थी और उन्होंने फिंच के रूप में यह खास शिकार किया। भारत की तरफ से 100 वनडे विकेटों के लिए सौरव गांगुली को 308 मैचों का इंतजार करना पड़ा था। भुवनेश्वर कुमार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन वनडे में उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की।

भुवी 21 टेस्ट मैचों में 26.09 की औसत से 63 विकेट ले चुके हैं। वे इसके अलावा 34 टी20 मैचों में 24.75 की औसत से 33 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। उनके नाम 70 फर्स्ट क्लास मैचों में 26.53 की औसत से 218 विकेट दर्ज हैं।

100 अंतरराष्ट्रीय वनडे विकेटों के लिए सबसे ज्यादा मैच (भारत)

308 मैच – सौरव गांगुली

268 मैच – सचिन तेंडुलकर

266 मैच – युवराज सिंह

100 मैच – रवि शास्त्री

96 मैच – भुवनेश्वर कुमार

85 मैच – वेंकटेश प्रसाद/रवींद्र जडेजा