सिडनी। टीम इंडिया को शनिवार को पहले अंतरराष्ट्रीय वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा। केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के निलंबन के कारण टीम संयोजन बदलना पड़ा और इसका खामियाजा टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा। इसके चलते टीम इंडिया अब एडिलेड में मगंलवार को होने वाले दूसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन में कम से कम एक बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी।
ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुका है। इसके चलते भारत के लिए दूसरा वनडे करो या मरो की स्थिति वाला है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले मैच की हार के बाद कहा था कि गेंदबाजों ने अच्छा काम किया लेकिन बल्लेबाजी में खराब शुरुआत के चलते टीम को हार झेलनी पड़ी। निलंबन की वजह से हार्दिक के बाहर होने से टीम को ऐसे खिलाड़ी की कमी खल रही है जो रन बनाने के साथ गेंदबाजी भी कर सके।
सिडनी वनडे में अंबाती रायुडू के गेंदबाजी एक्शन पर उंगली उठाई गई थी और इस मामले को रिपोर्ट किया गया था इसके चलते अब उनसे अगले मैच में शायद ही गेंदबाजी करवाई जाए। वैसे तो वे अभी गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन टीम प्रबंधन उनसे गेंदबाजी कर उन्हें दबाव में नहीं लाना चाहेगा। इसके चलते केदार जाधव को अगले मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। जाधव उम्दा बल्लेबाजी के अलावा उपयोगी गेंदबाज भी साबित होते रहे हैं। उन्हें जमी हुई साझेदारी को तोड़ने में महारत हासिल है।
कार्तिक को बैठना पड़ सकता है बाहर
यदि जाधव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो दिनेश कार्तिक को बाहर बैठना पड़ सकता है। कार्तिक वैसे तो अच्छे मैच फिनिशर हैं लेकिन पहले वनडे में वे 21 गेंदों पर 12 रन बना पाए थे। वैसे तो एक मैच के खराब प्रदर्शन के आधार पर कार्तिक को बाहर करना उनके साथ नाइंसाफी होगी लेकिन इस वक्त टीम को ऐसे खिलाड़ी की आवश्यकता है जो मौका पड़ने पर कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सके। इसके चलते टीम चयन की गाज कार्तिक पर गिर सकती है।