भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal: रंग-बिरंगी रोशनी से रोशन होगा बड़ा तालाब, सोलर पोल से ली जाएगी बिजली

भोपाल। बड़े तालाब के किनारे खूबसूरती को बढ़ाने के लिए भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड रंग बिरंगी लाइटें लगा रहा है। करीब सात करोड़ की लागत से वन विहार के गेट से लेकर बोट क्लब, भारत भवन, केबल स्टे ब्रिज, वीआईपी रोड होते हुए खानूगांव चौराहा स्थित इंपीरियल सेब्रे होटल तक के रास्ते पर ये पोल लगाए जाएंगे।

200 डेकोरेटिव पोल लगाए जाएंगे

लाइटों का रंग लाल, हरा, नीला कलर की रोशनी से तालाब के किनारे रात के समय आकर्षक दिखेगा। सोमवार को बोट क्लब में लगाई गई लाइटों की टेस्टिंग की गई। तालाब किनारे 200 डेकोरेटिव पोल लगाए जाएंगे। ये सड़क को रोशन करने के साथ ही तालाब के पानी में रंग-बिरंगी छाया बनाएंगे।

सोलर पैनल से ली जाएगी बिजली। इसे फरवरी पोल चालू करने का लक्ष्य है। सोलर पैनल से ली जाएगी बिजली कार्पोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि इसमें खर्च होने वाली बिजली वीआईपी रोड पर लगाए जा रहे सोलर पैनल से ली जाएगी। इससे बिजली पर अतिरिक्त खर्च भी नहीं आएगा। हालांकि सोलर पैनल का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है।