होम

Ind vs Aus: विराट ने शतकों के मामले में संगकारा को छोड़ा पीछे, अब सिर्फ दो दिग्गज आगे

मल्टीमीडिया डेस्क। विराट कोहली ने शानदार शतक लगाते हुए (104) भारत को एडिलेड में मंगलवार को भारत को ऑस्ट्रेलिया पर दूसरे वनडे में विकेट से जीत दिलाई। विराट ने न केवल अपनी टीम को तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी दिलाई, वरन उन्होंने इस मैच के दौरान कई कीर्तिमान भी स्थापित किए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों के मामले में महान श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा।

विराट कोहली ने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में 39वां शतक लगाया। इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 401 पारियों में उनका यह 64वां शतक था और उन्होंने इसी के साथ कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। संगकारा ने 666 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 63 शतक लगाए थे। इस सूची में अब विराट से आगे सिर्फ दो दिग्गज बल्लेबाज है। सचिन तेंडुलकर 782 पारियों में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाकर पहले और रिकी पोंटिंग 668 पारियों में 71 शतक लगाकर दूसरे क्रम पर हैं। विराट 77 टेस्ट मैचों की 131 पारियों में 25 शतक लगा चुके हैं। वे अब 218 वनडे मैचों की 210 पारियों में 39 शतक लगा चुके हैं। विराट अभी तक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने 65 टी20 मैचों में हिस्सा लिया और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 90 रन रहा।

सफल चेज में विराट के सबसे ज्यादा शतक :

विराट के शतक से भारत ने एडिलेड वनडे में 299 रनों का लक्ष्य हासिल किया। इस तरह विराट अब तक सफल वनडे चेज में 80 मैचों में 21 शतक लगा चुके हैं। इस मामले में सचिन तेंडुलकर 127 वनडे में 14 शतक लगाकर दूसरे क्रम पर हैं।

सचिन से 140 कम पारियों में बनाए 39 शतक :

विराट ने 218 वनडे मैचों की 210 पारियों में 39 शतक लगाए। वे वनडे में 39 शतक लगाने के मामले में तेंडुलकर से 140 कम पारियों में पहुंचे। सचिन 350 पारियों में 39 वनडे शतकों तक पहुंचे थे।

वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक :

इंटरनेशनल वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट के नाम सबसे ज्यादा शतक दर्ज है। विराट लक्ष्य का पीछा करते हुए 127 मैचों में 24 शतक लगा चुके हैं। इस मामले में सचिन 242 वनडे में 17 शतकों के साथ दूसरे और तिलकरत्ने दिलशान 138 वनडे में 11 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।