खेल/क्रिकेटहोम

Ind vs Aus: 10 साल में जो नहीं हुआ वो कर दिखाने का मौका टीम इंडिया के पास

मल्टीमीडिया डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में पहला वनडे जीत सीरीज में बढ़त बनाई थी लेकिन भारत ने एडिलेड में धमाकेदार जीत से सीरीज में बराबरी हासिल कर ली। विराट कोहली की टीम इंडिया के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में राह आसान नहीं रहेगी क्योंकि इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। वैसे टीम इंडिया के फॉर्म को देखते हुए उसके पास इस ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 साल का जीत का सूखा खत्म करने का मौका रहेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर 14 वनडे खेले गए, इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते जबकि भारत 4 मैच ही जीत पाया है। भारत ने इस मैदान पर पिछला मैच 10 फरवरी 2008 को जीता था जब उसने मेजबान टीम को 5 विकेट से हराया था। इस मैच के बाद इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए और तीनों मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम विजयी हुई हैं।

भारत इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए 10 साल से ज्यादा समय से इंतजार कर रहा है। वैसे भी ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है लेकिन वर्तमान दौरे पर टीम इंडिया जैसा प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए इस बार यह इंतजार खत्म हो सकता है। एडिलेड में तो इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत सिर्फ एक वनडे ही जीत पाया था लेकिन विराट कोहली के शतक और महेंद्रसिंह धोनी की फिफ्टी से उसने मंगलवार को शानदार जीत दर्ज की। सीरीज में बराबरी करने की वजह से मेहमान टीम अब तीसरे और निर्णायक वनडे में बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान में उतरेगी और उसका पलड़ा भारी रहने का अनुमान है।

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे

  • 6 दिसंबर 1980 ऑस्ट्रेलिया 66 रनों से जीता
  • 11 जनवरी 1981 ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से विजयी
  • 3 मार्च 1985 भारत 8 विकेट से जीता
  • 16 जनवरी 1986 भारत 8 विकेट से विजयी
  • 31 जनवरी 1986 भारत 6 विकेट से जीता
  • 9 फरवरी 1986 ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से विजयी
  • 18 जनवरी 1992 ऑस्ट्रेलिया 88 रनों से जीता
  • 12 जनवरी 2000 ऑस्ट्रेलिया 28 रनो से विजयी
  • 9 जनवरी 2004 ऑस्ट्रेलिया 18 रनों से जीता
  • 6 फरवरी 2004 ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से विजयी
  • 10 फरवरी 2008 भारत 5 विकेट से जीता
  • 5 फरवरी 2012 ऑस्ट्रेलिया 65 रनों से विजयी
  • 18 जनवरी 2015 ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट से जीता
  • 17 जनवरी 2016 ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट से विजयी