मल्टीमीडिया डेस्क। हाशिम अमला पोर्ट एलिजाबेथ में पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को हार से नहीं बचा पाए। अमला ने इस मैच के दौरान अपना 27वां इंटरनेशनल वनडे शतक लगाया। उन्होंने विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा और वे इस मंजिल तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले क्रिकेटर बन गए।
35 वर्षीय अमला ने नाबाद 108 रन बनाते हुए द. अफ्रीका को 2 विकेट पर 266 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की। उन्होंने डेब्यू मैच खेल रहे रैसी वान डर डुसेन (93) के साथ दूसरे विकेट के लिए 155 रनों की भागीदारी की। इसके बाद पाकिस्तान ने 5 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया
9 मार्च 2008 को बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल वनडे डेब्यू करने वाले अमला ने 170वें मैच की 167वीं पारी में 27वां शतक लगाया। उन्होंने इसी के साथ सबसे तेजी से 27 इंटरनेशनल वनडे शतक लगाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा। विराट ने 169वीं पारी में अपना 27वां शतक लगाया था। विराट जनवरी 2017 में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ इस मंजिल तक पहुंचे थे।
अमला इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में 27 शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले सचिन तेंडुलकर, सनत जयसूर्या, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली इस ग्रुप में शामिल हैं। इस मामले में तेंडुलकर 49 शतकों के साथ पहले और विराट 39 शतकों के साथ दूसरे क्रम पर हैं। पोंटिंग (30) तीसरे और जयसूर्या (28) चौथे क्रम पर हैं।
इतनी पारियों में 27वनडे शतक तक पहुंचे बल्लेबाज
- 167 पारियां हाशिम अमला (170 मैच)
- 169 पारियां विराट कोहली (177 मैच)
- 254 पारियां सचिन तेंडुलकर (261 मैच)
- 308 पारियां रिकी पोंटिंग (317 मैच)
- 404 पारियां सनत जयसूर्या (416 मैच)