होम

Ind vs NZ: शेन बांड का 13 साल पुराना रिकॉर्ड अभी भी बरकरार

मल्टीमीडिया डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज बुधवार से खेली जाएगी। भारत के तेज गेंदबाज इस समय जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं और इस सीरीज के परिणाम में उनकी अहम भूमिका रहेगी। यदि इन दोनों टीमों के बीच वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो न्यूजीलैंड के शेन बांड के नाम एक वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड दर्ज हैं।

बांड ने यह रिकॉर्ड 26 अगस्त 2005 को बनाया था। वैसे आपको बता दे कि बांड ने यह प्रदर्शन भारत या न्यूजीलैंड नहीं, बल्कि तटस्थ स्थल पर किया था। बांड ने बुलावायो में भारत के खिलाफ 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे। बांड की इस करिश्माई गेंदबाजी के बल पर न्यूजीलैंड ने यह मैच 51 रनों से जीता था। उनका यह रिकॉर्ड अभी भी बना हुआ है। भारत और न्यूजीलैंड के वनडे मैचों में 10 बार किसी गेंदबाज ने एक मैच में 5 विकेट लिए, लेकिन वर्तमान भारतीय टीम का कोई गेंदबाज इस सूची में शामिल नहीं है।

के. श्रीकांत भारत के नियमित गेंदबाज नहीं थे लेकिन वे कीवी टीम के खिलाफ दो बार वनडे मैचों में 5-5 विकेट ले चुके हैं। श्रीकांत ने 10 दिसंबर 1988 को विशाखापत्तनम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 रन देकर 5 विकेट लिए थे। उन्होंने इसके अलावा इंदौर में 15 दिसंबर 1988 को 32 रन देकर 5 विकेट झटके थे। श्रीकांत के अलावा भारत की तरफ से अमित मिश्रा, अनिल कुंबले और मनोज प्रभाकर भी कीवी टीम के खिलाफ 5-5 विकेट ले चुके हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से आंद्रे एडम्स, रिचऱ् कोलिन, जैकब ओरम, रिचर्ड हैडली और कोरी एंडरसन भारत के खिलाफ 5-5 विकेट झटक चुके हैं।

सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में श्रीनाथ सबसे आगे :

यदि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाए तो जवागल श्रीनाथ सबसे आगे हैं। श्रीनाथ ने 30 मैचों में 20.41 की औसत से 51 विकेट लिए हैं। इस मामले में अनिल कुंबले 31 मैचों में 39 विकेटों के साथ दूसरे और कपिल देव 29 मैचों में 33 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से काइल मिल्स 29 मैचों में 32 विकेट लेकर इस लिस्ट में चौथ क्रम पर हैं। वर्तमान सीरीज में खेल रहे दोनों टीमों के खिलाड़ियों में से टिम साउदी 17 मैचों में 26 विकेट लेकर अव्वल है।