होम

Ind vs NZ: रॉस टेलर ने कहा कोहली से ज्यादा खतरनाक ये दो भारतीय खिलाड़ी

नेपियर। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा। इस दौरे पर भारतीय टीम पांच वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने भारतीय बल्लेबाजी को मजबूत तो बताया लेकिन कप्तान विराट कोहली को ज्यादा खतरनाक मानने से इंकार कर दिया। टेलर ने कोहली की तुलना में दो अन्य बल्लेबाजों को ज्यादा खतरनाक बताया।

कोहली से ज्यादा खतरनाक है ये दो बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया को वनडे और टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड में भी अपने विजय रथ को जारी रखने की कोशिश करेगी। इस एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत से पहले टेलर ने अपने टीम के साथियों को भारतीय सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन से सावधान रहने की चेतावनी जारी की है।

टेलर, जो पिछले कुछ वर्षों में न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाजी के मुख्य आधार रहे हैं ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी हैं। लेकिन उनके साथियों को सिर्फ इस बात पर ही ध्यान नहीं देना है कि कोहली को किस तरह रोकना है, बल्कि उन्हें भारतीय ओपनरों की चुनौती का किस तरह से सामना करना है उसे भी देखना है। क्योंकि रोहित शर्मा और शिखर धवन विरोधीयों के लिए खौफ का दूसरा नाम हैं।

टेलर ने कहा – कोहली एक उम्दा खिलाड़ी हैं, शायद सबसे अच्छा एक दिवसीय खिलाड़ी है। लेकिन कोहली से पहले आने वाले रोहित शर्मा और शिखर धवन को आउट करना भी आसान काम नहीं है। ये दोनों ही सलामी बल्लेबाज काफी अच्छे हैं। मुझे यकीन है कि हमारे तेज गेंदबाज अपने काम को करने के लिए जी-जान लगा देंगे।

कोहली का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली भारत के लिए ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में सात पारियों में 282 रन बनाए, जिसे भारत 2-1 से जीता। उन्होंने एकदिवसीय श्रृंखला में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा, तीन पारियों में 51.00 की औसत से 153 रन बनाए। वनडे सीरीज को भी भारत ने 2-1 से जीता।

वहीं वनडे सीरीज में रोहित ने तीन मैचों में 185 रन बनाए। शर्मा एकदिवसीय श्रृंखला में भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। हालांकि वनडे सीरीज में धवन ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके और वो टेस्ट श्रृंखला का भी हिस्सा नहीं थे। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज तीन एकदिवसीय मैचों में केवल 55 रन ही बना सका।