होम

ENG vs WI: 77 पर सिमटी इंग्लैंड की पारी, वेस्टइंडीज की पहले टेस्ट में पकड़ मजबूत

ब्रिजटाउन। केमार रोच की घातक गेंदबाजी (17/5) से वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पकड़ मजबूत कर ली। वेस्टइंडीज के पहली पारी के 289 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 77 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में 212 रनों की बढ़त लेने के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन की समाप्ति तक दूसरी पारी में 6 विकेट पर 127 रन बना लिए हैं। इस तरह मेजबान टीम की कुल बढ़त 339 रनों की हो चुकी हैं जबकि उसके 4 विकेट शेष हैं।

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में जॉन कैम्पबेल ने 33, शिमरोन हेटमायर ने 31 और क्रैग ब्रैथवेट ने 24 रन बनाए। शेन डावरिच 27 और जेसन होल्डर 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मोईन अली ने 41 रनों पर 3 विकेट और बेन स्टोक्स ने 31 रनों पर 2 विकेट लिए।

इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी पर रोच का कहर बरपा। इस तेज गेंदबाज ने मेहमान बल्लेबाजों की क्रीज पर जमने ही नहीं दिया। इंग्लैंड की तरफ से किटन जैनिंग्स ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। इंग्लैंड के सिर्फ 4 बल्लेबाज दोहरी रन संख्या तक पहुंचे। रोच ने 11 ओवरों में 17 रनों पर 5 विकेट लिए। जेसन होल्डर ने 15 रनों पर 2 और अल्जारी जोसेफ ने 20 रनों पर 2 विकेट लिए।

इसके पूर्व वेस्टइंडीज ने सुबह पहली पारी में 264/8 से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पारी 101.3 ओवरों में 289 रनों पर समाप्त हुई। एंडरसन ने 46 रनों पर 5 और स्टोक्स ने 59 रनों पर 4 विकेट लिए।