होम

मणिकर्णिका में योद्धा के रूप में नजर आएंगी रतलाम की अंकिता, फिल्म आज होगी रिलीज

रतलाम। 25 जनवरी को रिलीज हो रही बहुचर्चित फिल्म मणिकर्णिका में रतलाम की अंकिता लोखंडे दमदार योद्धा के रूप में नजर आएंगी।

अंकिता फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का मुख्य किरदार निभा रही अभिनेत्री कंगना रनौत की दोस्त व सलाहकार झलकारीबाई के किरदार में है। अंकिता की यह पहली फिल्म है।

इसके पहले वह टीवी सीरियलों में लगातार काम करते आती रही है। अंकिता रतलाम के स्टेशन रोड पर रहने वाले शशिकांत लोखंडे की बेटी व अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष अनुराग लोखंडे की चचेरी बहन है। अंकिता की प्राथमिक शिक्षा रतलाम में हुई थी।

उसके बाद इंदौर में शिक्षा ग्रहण की। 10 साल पहले जी टैलेंट हंट कार्यक्रम से अंकिता ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उसके बाद से वह लगातार टीवी सीरियलों में वह आती रही है। करीब 6 साल तक चले टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में अंकिता ने मुख्य किरदार अर्चना का रोल निभाया है।

लगातार टीवी सीरियलों में काम करने के बाद पहली बार फिल्म में काम करने का मौका मिला है। फिल्म मणिकर्णिका शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने वाले फिल्म कलाकार कंगना रनौत के साथ पूरी सेना का मोर्चा संभालते हुए अंकिता को दिखाया है।

चार माह पहले रतलाम आई

अंकिता के पिता शशिकांत व चचेरे भाई अनुराग ने बताया कि पहली बार अंकिता को फिल्म में रोल मिला है। झलकारीबाई रानी लक्ष्मीबाई की सेना की दमदार योद्धा रहने के साथ-साथ एक दोस्त व सलाहकार थी। झलकारीबाई का किरदार अंकिता ने बखूबी निभाया है।

पहले छोटे पर्दे पर भी अपनी पहचान बनाई अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। अंकिता चार माह पहले रतलाम आई थी। परिजनों के साथ कुछ दिनों तक रहने के बाद वह फिल्म की शूटिंग के लिए रतलाम से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। अंकिता के पिता व्यवसायी जबकि मां शिक्षिका है। भाई दुबई के हयात शहर में है।