मल्टीमीडिया डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमा चुकी टीम इंडिया की कमान गुरुवार को होने वाले चौथे वनडे में रोहित शर्मा संभालेंगे। रोहित के लिए हैमिल्टन में होने वाला यह मैच यादगार होगा क्योंकि इस मैच में वे खास ‘दोहरा’ शतक लगाएंगे। इस मैच के लिए मैदान में उतरने के साथ ही रोहित स्पेशल ग्रुप में शामिल होंगे।
रोहित शर्मा का वैसे भी इंटरनेशनल वनडे में जबर्दस्त रिकॉर्ड रहा है और वे तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। रोहित अब एक और ‘दोहरा’ शतक लगाएंगे लेकिन यह इस बार उनके मैचों की संख्या को होगा। भारत का चौथा वनडे रोहित के लिए 200वां इंटरनेशनल वनडे होगा और वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले 14वें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। इस लिस्ट में सचिन तेंडुलकर 463 मैचों के साथ पहले क्रम पर है।
रोहित अभी तक 199 इंटरनेशनल वनडे मैचों में 48.14 की औसत से 7799 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 39 अर्द्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 264 है जो उन्होंने 13 नवंबर 2014 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था।
रोहित का करियर :
31 वर्षीय रोहित ने 23 जून 2007 को बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल वनडे डेब्यू किया था। लेकिन इस भारतीय बल्लेबाज के लिए करियर का शुरुआती दौर अच्छा नहीं रहा था। उनके करियर में निर्णायक मोड़ 2013 में आया जब उनसे पारी की शुरुआत करने को कहा गया। इसके बाद से रोहित ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इस फॉर्मेट में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में उनका शुमार होता है। इसके बाद ही उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला जहां उनका डेब्यू तो शानदार रहा लेकिन क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट में वे टीम इंडिया के स्थायी सदस्य नहीं बन पाए हैं। वे अब तक मात्र 27 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं। उन्होंने 90 टी20 मैचों में 2237 रन बनाए है। इस फॉर्मेंट में भी 4 शतक लगाने वाले वे दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।
इंटरनेशनल वनडे में भारत के लिए ज्यादा वनडे खेलने वाले क्रिकेटर
463 मैच सचिन तेंडुलकर
340 मैच राहुल द्रविड़
334 मैच मोहम्मद अजहरूद्दीन
334 मैच महेंद्रसिंह धोनी
308 मैच सौरव गांगुली
301 मैच युवराज सिंह
269 मैच अनिल कुंबले
241 मैच वीरेंद्र सहवाग
234 मैच हरभजन सिंह
229 मैच जवागल श्रीनाथ
226 मैच सुरेश रैना
225 मैच कपिल देव
222 मैच विराट कोहली
199 मैच रोहित शर्मा