सिडनी। मेजबान ऑस्ट्रेलिया आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 के प्रारंभिक मैच में भारत से भिड़ेगा। इस महिला विश्व कप का आयोजन 21 फरवरी से 8 मार्च तक किया जाएगा।
दुनिया की 10 शीर्ष टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले जाएंगे और विजेता का फैसला 8 मार्च को मेलबर्न में होगा। यहां एक समारोह में टी20 विश्व कप के फिक्सचर्स डाले गए। ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और एक क्वालीफायर टीम के साथ रखा गया है।
इंग्लैंड को ग्रुप बी में विंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और एक क्वालीफायर टीम के साथ रखा गया है। 2018 महिला टी20 विश्व कप की टॉप 8 टीमों को सीधे प्रवेश दिया गया है जबकि दो टीमें क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिए पात्रता हासिल करेंगी।
भारत के मुकाबले
- 21 फरवरी – वि ऑस्ट्रेलिया
- 24 फरवरी – वि. क्वालीफायर
- 27 फरवरी – वि. न्यूजीलैंड
- 29 फरवरी – वि. श्रीलंका
- 5 मार्च – सेमीफाइनल
- 8 मार्च – फाइनल