मुंबई: दिग्गज संगीतकार खय्याम ने पुलवामा आतंकवादी हमले के शहीदों के परिवारों की सहायता के लिए 5 लाख रुपये का योगदान दिया है. बिग उर्दू अवार्डस की ओर से सम्मानित किए गए. खय्याम ने संवाददाताओं से कहा कि पुलवामा में जो कुछ हुआ है, उससे मैं बहुत दुखी महसूस कर रहा हूं. हमले में जिन्होंने अपने परिवार के सदस्य को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार इन मुद्दों का हल निकालेगी. हमने प्रधानमंत्री राहत कोष में 500,000 रुपये दान करने का फैसला किया है और हम शहीदों के परिवारों का समर्थन करने के लिए अपने ट्रस्ट के माध्यम से अधिक धनराशि दान करने का प्रयास कर रहे हैं.”
खय्याम ‘कभी-कभी’, ‘उमराव जान’, ‘त्रिशूल’, ‘नूरी’ और ‘बाजार’ जैसी सफल फिल्मों का संगीत तैयार कर चुके हैं. खय्याम ने कहा, “मेरे पास उन लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है, जो मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए मेरे घर आए. मैं भगवान, दर्शकों और फिल्म-उद्योग के उन लोगों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरी यात्रा में मुझे प्यार और समर्थन दिया.”