नई दिल्ली:
अलीपुर में एक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के डिलीवरी हब से 150 मोबाइल फोन चुराने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. फ्लिपकार्ट सुरक्षा दल के प्रमाणित सतर्कता जांच विशेषज्ञ मान सिंह से 19 फरवरी को शिकायत मिली थी कि बिलासपुर में उनके डिलीवरी हब से गोदाम तक पहुँचाए जा रहे मोबाइल फोन चोरी हो गए. अपर आयुक्त (क्राइम) राजीव रंजन ने कहा कि एक मामला दर्ज कर जांच की गई थी जिसमें, एक गिरोह के चार सदस्यों को द्वारका क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था.
जिसमें गिरोह का नेता संतोष कुमार भी शामिल था, उनके कब्जे से 30 मल्टी ब्रांड के नए मोबाइल बरामद हुए. उन्होंने कहा कि आरोपी संतोष कुमार, बृजमोहन, अखिलेश और रंजीत दिल्ली में विभिन्न परिवहन कंपनियों के साथ पेशे से ड्राइवर हैं.
अधिकारी ने कहा कि संतोष कुमार और बृजमोहन को उत्तर प्रदेश के फुर्सतगंज थाने में दर्ज एक समान प्रकृति के चोरी के मामले में शामिल पाया गया, जिसमें उन्होंने सार्वजनिक वितरण राशन ले जा रहे एक कंटेनर से 100 से अधिक चीनी की बोरियां चुराई थीं. उन्होंने कहा कि गिरोह से 2.5 लाख रुपये के चोरी के मोबाइल फोन जब्त किए गए.