उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

डीजल का खाली टेंकर शिप्रा नदी में गिरते – गिरते बचा

डीजल का खाली टेंकर पुल पर से गिरते गिरते बचा
देवास। भूसे से भरे ट्रक का टायर अचानक से पंक्चर हो जाने से क्लीनर टायर बदलने लगा जिस पर पीछे से आ रहा डीजल का खाली टेंकर ट्रक मे घुसते हुए बचा और डीजल टेंकर पुल से गिरते-गिरते बचा। जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते टला गया।
गुरूवार देर रात्रि करीब 11 बजे के दरिमयान इंदौर रोड़ पर क्षिप्रा नदी के पुल के निकट एक भूसे से भरा ट्रक क्रमांक 6630 पंक्चर टायर जिसको क्लीनर बदल रहा था। बताया जा रहा है, की ट्रक सिहोर से इंदौर की और जा रहा था। इस बीच पीछे से डीजल का खाली टेंकर क्रमांक एमपी 10 जी 0961 जा टकराया। जिस पर ट्रक में जेक पर लगा ट्रक गिरते हुए बचा। वहीं डीजल टेंकर तेज गति से होने के शिप्रा नदी की पुलिया से टकरा कर रेलिंग तोड़ते हुवे जा टकराया जिसमें बड़ा हादसा हाते हुए टल गया। वहीं घटना की सूचना औद्योगिक थाने को लगी जिस पर 100 डायल मौके पर पंहुची और भूसे से भरे ट्रक के चालक सुरेश राठौर निवासी सिहोर के कागज लेकर चली गई।