होम

वनप्लस 7 के साथ कंपनी लॉन्च कर सकती है एयरपॉड हेडसेट, सैमसंग और एपल से होगी टक्कर

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर वनप्लस भारतीय बाजार में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में नंबर एक कंपनी है. अब कंपनी की तरह से ये कहा जा रहा है कि वो जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ एक नया ऑडियो एक्सेसरीज भी लॉन्च कर सकती है.  लीक्स काफी मजबूत लग रहे हैं जिसमें वनप्लस 7 से जुड़े हुए स्पेक्स कल ही लीक हुए थे. कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने वीबो के प्लेटफॉर्म पर एक हिंट दिया है कि कंपनी इयरबड्स पर काम कर रही है.

पोस्ट में लाउ ने कहा कि वो इस बार 3.5mm जैक को हटा देंगे. और एक वायरलेस हेडसेट सामने आएगा जो यूजर्स के लिए एक नया एक्सपीरियंस होगा. वहीं उन्होंने वनप्लस फैंस से ये भी पूछा कि उन्हें इस हेडसेट में और क्या चाहिए. अगर कंपनी इस तरह का कुछ लॉन्च करती है तो ये एपल के एयरपॉड और सैमसंग के लेटेस्ट गैलेक्सी बड्स को कड़ी टक्कर देगी.

बता दें कि वनप्लस बुलेट वायरलेस इयरपोन को वनप्लस 6 के साथ साल 2018 में लॉन्च किया गया था. वहीं फोन को लेकर भी इसके फीचर्स का खुलासा हो चुका है.