दो थाना क्षेत्र की पुलिस ने बड़ी मात्रा में कच्ची शराब
रंगपंचमी पर कोतवाली व सिविल लाइन पुलिस की बड़ी कार्रवाई
देवास। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से शराब माफियों पर प्रशासन की सख्ती लगातार बनी हुई है। इसी के चलते कई स्थानों से पूर्व में अवैध शराब आबकारी विभाग ने पकड़ी है। गत दिनों रंगपंचमी के त्यौहार के चलते कलेक्टर ने शुष्क दिवस घोषित किया था। सोमवार को पूरा शहर रंगपंचमी पर्व को लेकर सराबोर था, वहीं दूसरी और शहर के बीच दो थाना क्षेत्र के मध्य पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में लहान व कच्ची शराब एवं बनाने की सामग्री के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक आबकारी विभाग ने कार्यवाई को अंजाम तक पंहुचाकर अपना नाम चुनाव की आचार संहिता में ऊंचा करने का प्रयास किया, वहीं अब कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस ने भी कार्य को अंजाम देते हुए रंगपंचमी पर शराब का जखीरा पकड़ कर नाम रोशन करने की लिस्ट में अपना नाम जुड़ा दिया।
आदर्श आचार संहिता जब से लागू हुई है, तब से प्रशासन अपना कार्य बड़ी तन्मयता के साथ करता आ रहा है। पुलिस प्रशासन की बात कही जाये तो वे भी लगातार आरोपियों पर शिंकजा कसे हुए है। पिछले दिनों विभिन्न अपराधों के अपराधी पुलिस गिरफ्त में आये जिसमें कई जिलाबदर तो कई अवैध हथियार लेकर घूम रहे आरोपी देखे गये। वहीं आबकारी विभाग भी इसी तन्मयता के साथ जुटा हुआ है। देखा जाये तो पुलिस प्रशासन आचार संहित में ज्यादा मुस्तैद दिखाई दे रहा, जबकि आम दिनों में पुलिस की सक्रियता इतनी तीव्रता से दिखाई नहीं देती थी। खैर जो भी हो, अब पुलिस विभाग ने अपना कार्य आचार संहिता के बहाने से ही सही कार्य अपना दायित्व मानकर किया, जिसके तहत दो थाना क्षेत्र कोतवाली व सिविल लाइन क्षेत्र की पुलिस ने शहर के प्रताप नगर से रंगपंचमी की शाम को बड़ी मात्रा में कच्ची शराब जब्त की है।