होम

Lok Sabha Election 2019: EC ने रेलवे और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मांगा जवाब, टिकट पर छपी थी पीएम मोदी की तस्वीर

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अब बहुत कम वक्त रह गया है. ऐसे में चुनाव आयोग किसी भी तरह से किसी भी नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है. इसी के मद्देनज़र चुनाव आयोग ने रेल मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखा है.

रेलवे और एयर इंडिया की टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों को चुनाव आयोग ने भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है. आयोग ने इसी को लेकर रेल मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर जवाब मांगा है. आयोग ने पूछा है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी रेल टिकट से प्रधानमंत्री की तस्वीरें क्यों नहीं हटाई गई और तस्वीर लगा हवाई यात्रा पास क्यों जारी किया गया.

चुनाव आयोग ने दोनों मंत्रालयों से पूछा की कैसे ये लापरवाही हुई और कौन इसके लिए जिम्मेदार है इस बात की जानकारी दिया जाए. जवाब देने के लिए चुनाव आयोग ने 2 से 3 दिनों का समय दिया है.चुनाव आयोग ने मंत्रालयों से तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा है.