।देवास के बीएनपी थाने के सिया गाँव मे कपास से खली बनाने वाली कृष्णा एग्रो इंटरप्राइजेस कंपनी में शॉट सर्किट लगने से अचानक आग लग गई। जिसके कारण बड़ी घटना होने से बचा जा सका। आग इतनी गति से बड़ी की आग बुझाने के लिए निगम के 4 से 5 फायर वाहन को आग पर काबू पाने के लिए बड़ी मशक्कत करना पड़ रही है। आग बुझाने के लिए करीब चार बार निगम को पानी लेकर भी आना पड़ा। वही बीएनपी पुलिस के अलावा डायल 100 के कुलदीप यादव आरक्षक बल सिंह तोमर ने भी ग्रमीणों ने आग बजाने में मदद की गई…..