उज्जैनदेवासदेशभोपालमध्य प्रदेशहोम

क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गैंग को पकड़ा

देवास। इन दिनों पुलिस विभाग सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। जिसके चलते सफलता स्वतः ही खींची चली आ रही है। गत दिवस भी पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में जिले के बड़े मामले का खुलासा किया था। सोमवार को फिर पुलिस ने नकली नोट बनाने वाली एक गैंग को धरदबोचा है। जिसके अंर्तगत चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। उक्त गेंग द्वारा इंदौर में नकली नोट छाप कर अन्य प्रदेशो में भी सप्लाई करते थे। इनके द्वारा उज्जैन व देवास में ज्यादा 50 के नकली नोट छपे हुवे सप्लाय किये गए है साथ ही अन्य साथी गुजरात मे इस काम को कर रहे है । बताया जाता है कि इस गैंग में शामिल उत्तरप्रदेश के साथ मध्यप्रदेश के भी आरोपी शामिल थे। इनके पास से नोट बनाने की मशीन के साथ अन्य सामग्रियां भी जब्त की गई है। इन आरोपियों में देवास के एक भाजपा नेता का पुत्र भी शामिल है जो नकली नोटों का कारोबार कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर सोलंकी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बात की देवास से जुड़े नकली नोट बनाने के तार उत्तरप्रदेश तक जारी थे। जिसके अंर्तगत पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 50, 100, व 200 के नकली नोटों का कारोबार बड़े स्तर पर कर रहे थे। जिसके चलते पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही की है। इस अपराध में देवास के एक भाजपा नेता के परिवार का युवक रवि जायसवाल के अलावा मेरठ, ग्वालियर के भी आरोपी शामिल थे। जिसने नकली नोट बनाने के कारोबार को देश के विभिन्न हिस्सों में फैलाया था। अब ये आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। जिन पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है। वही इन आरोपियों से पुलिस और भी पूछताछ कर रही है।
ये पकड़ाए आरोपी
पुलिस ने नोशद पिता शरीफ अंसारी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम सरदाना जिला मेरठ, रवि पिता जगदीश प्रसाद जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी राजीव नगर ईटावा देवास, कृष्ण नारायण पिता जगदीश गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम देवलिकला जिला भिंड व उमंग व्यास इन चार आरोपियों को उज्जैन रोड़ ब्रिज के पास स्थित गार्डन से पकड़ा है।