आज भाजपा के पूर्व संगठन महामंत्री माननीय संजय जोशी जी का जन्मदिन हैं। सुखद संयोग है कि आज ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सर संघचालक परमपूज्य डाक्टर हेडगेवार जी की भी जयंती है, और भाजपा का भी स्थापना दिवस है। संजय जी डॉ. हेडगेवार की कार्यकता निर्माण की प्रविधि के साक्षात स्वरूप है। भाजपा के लिए तो वे बने ही है। कार्यकर्ताओं के अभिभावक, मित्रवत्सल्य, सर्व-समावेशी, संजय भाई साहब जैसा समाज जीवन का कार्यकता होना देव दुर्लभ है।
समन्वय और सौजन्यता ऐसी कि दिग्विजय सिंह,शरद यादव,नवीन पटनायक,उद्धव ठाकरे,शरद पंवार,उमर अब्दुल्ला,जैसे भाजपा के धुर विरोधी भी उनके कायल है।
मुझ जैसे सैकड़ो पत्रकारों के वे स्वाभविक सहयोगी रहे है। भाई साहब को जन्मदिन की अनन्त शुभकामनाएँ। आपका सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।