होम

14वीं यूसीमास स्टेट लेवल कॉम्पिटिशन का आयोजन 27 अप्रैल को

इंदौर| ‘यूसीमास’ eryc गणित का डर छूमंतर’ इसी बात के पर्याय को साकार करते हुए यूसीमास मध्यप्रदेश की
14 वीं स्टेट लेवल अबेकस एंड मेंटल अरिथमेटिक कॉम्पिटिशन का आयोजन दिनांक 27 अप्रैल को राऊ स्थित
एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में होगा | वर्ष दर वर्ष इस विराट प्रतियोगिता में बच्चो की संख्या बढती ही
जा रही है जिसका एकमात्र कारण है ‘यूसीमास कोर्स’ जिसे करने के पश्चात विद्यार्थी के मन से गणित का भय
तो ख़त्म होता ही है, वरन दूसरे विषयों में भी एकाग्रता एवं रूचि बढती है, जिससे वह अव्वल स्थान प्राप्त कर
सकता है |
यूसीमास मध्य प्रदेश के डायरेक्टर श्री नीरज गोयल ने बताया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह राज्य स्तरीय
प्रतियोगिता बच्चो की गणित के सवालों को हल करने की स्पीड एवं एक्यूरेसी जांच व मानसिक विकास की
जांच हेतु आयोजित की जा रही है | इस प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों को प्रादेशिक स्तर पर प्रतीस्पर्धा का
अवसर मिलता है व अपना कौशल प्रमाणित करने का मोक़ा मिलता है | प्रतियोगिता प्रारूप में बच्चो को 8
मिनट में 200 गणितीय प्रश्न हल करने होंगे | प्रतियोगिता सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर के सायं 4 बजे तक
विभिन्न चरणों में संपन्न होगी | यूसीमास की विश्वसनीयता इसी बात से लगायी जा सकती है, कि इस बार
प्रतियोगिता के 6 हज़ार प्रतिभागी, 16 से 18 हज़ार तक पेरेंट्स, 1 हज़ार से अधिक टीचर्स और 200
वkWलेंटीयर्स साक्षी बनेंगे| प्रतियोगिता के साथ-साथ ही विद्यार्थियों द्वारा हल की गयी शीट्स की चेकिंग की
जाएगी एवं इसके पश्चात रात 11 बजे एसएमएस द्वारा पेरेंट्स को बच्चो का रिजल्ट भेजा जायेगा | अगले दिन
28 अप्रैल को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रवीन्द्र नाट्य गृह, इंदौर में होगा जिसमे प्रत्येक लेवल में
एक चेम्पियन और 5 फर्स्ट रनर-अप्स तथा 3 मोड्यूल चैम्पियन ,.M psfEi;u vkWQ psfEi;u को पुरस्कृत
किया जायेगा |
यूसीमास मध्य प्रदेश की टीचर ट्रेनर व मॉडरेटर अमृता गोयल ने बताया प्रतियोगिता के लिए विगत 3 माह से
मध्य प्रदेश के सभी यूसीमास सेंटर्स पर कोर्स इंस्ट्रक्टर्स द्वारा रोजाना विद्यार्थियों से 8-10 शीट्स lkWYo
करवाई जाती थी और इसी तरह उन्हें घर पर भी प्रैक्टिस करने को शीट्स दी जाती थी | श्रीमती गोयल ने आगे
बताया की इस प्रैक्टिस सेशन से बच्चो की सवालो को हल करने की स्पीड तो बढती है साथ ही साथ एक्यूरेसी
में भी इम्प्रूवमेंट होता है जिसका सीधा Qk;nk उन्हें कॉम्पिटिशन में सवाल हल करते समय होता है |