उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

टाटा मैजिक में से आबकारी विभाग ने पकड़ी 95 हजार की शराब

आबकारी विभाग ने पकड़ी 95 हजार की शराब
इंदौर से मैजिक में ला रहा था शराब
देवास। एक और आचार संहिता के चलते पुलिस लगातार शराब माफियों पर अपना शिकंजा कसे हुए है, वहीं दूसरी और आबकारी विभाग भी कार्रवाई कर रहा है। हाँलाकि विभाग की कार्रवाई अधिकांश जिले में दिखाई दे रही थी। फिर भी कार्रवाई के चलते विभाग ने अपनी ताल पकड़ कर अब शहरी सीमा में भी कार्रवाई करना आरंभ कर दी है। हाँलाकि पहले पुलिस सूचना के आधार पर आरोपितों पकड़ता था, लेकिन अब आबकारी विभाग ने भी सूचना के आधार पर आरोपियों को पकडऩा आरंभ कर दिया है। जिसके चलते बुधवार को विभाग ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए 22 पेटी शराब जिसकी किमत 95 हजार बताई गई है, विभाग ने जब्त कर आरोपी को भी धरदबोचा है।
आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर इंदौर भोपाल बायपास मार्ग पर टाटा मैजिक क्रमांक एमपी 09 टी 4897 जो इंदौर से आकर बायपास मार्ग से जा रहा था। जिसकी मुखबिर से सूचना विभाग की अधिकारी निधि शर्मा को लगी थी। जिसके चलते अधिकारी शर्मा ने कार्रवाई करते हुए मैजिक वाहन से 22 पेटी अवैध शराब जिसमें देशी व विदेशी दोनों प्रकार की शराब थी, उसे जब्त किया। इसके साथ ही इस शराब को लेकर आया आरोपी सुमित पिता फूलचंद निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया। विभाग की अधिकारी निधि शर्मा ने बताया की उक्त शराब की बाजार में किमत 95 हजार है।