तीन कार से 6 लाख से अधिक की रकम जब्त
एसएसटी टीम ने की आलरी चेक पोस्ट पर कार्रवाई
देवास। आचार संहिता के चलते एसएसटी टीम की कार्रवाई लगातार जारी है, पिछले दो दिनों में चेक पोस्ट पर बड़ी रकम टीम ने जब्त की थी। इसी के तहत मक्सी रोड़ पर आलरी चेक पोस्ट पर गुरूवार दोपहर को फिर तीन कारों से 6 लाख 19 हजार 200 रूपये जब्त किये गए। जहां तीनों ही कार चालक नगदी का कोई ब्यौरा नहीं दे पाये जिसके चलते टीम ने नगदी रकम जब्त कर कार्रवाई की है।
शहर के बाहर की और एसएसटी टीम की चेक पोस्ट आचार संहिता के तहत कार्य कर रही है, जहां चार पहिया वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। पूर्व में भी इसी तरह टीम ने कार्रवाई की थी, जिसमें मंगलवार को टीम ने बांगर चेक पोस्ट से 2 लाख रूपये एक कार से जब्त किये थे। वहीं बुधवार को मक्सी रोड़ स्थित आलरी चेक पोस्ट पर डेढ़ लाख रूपये जब्त कर कार्रवाई को अंजाम दिया था। इसी तारतम्य में गुरूवार को भी कार्रवाई की गई जिसके चलते टीम ने दोपहर में तीन कारों से 6 लाख 19 हजार 200 रूपये जब्त किये हैं। इनमें कार क्रमांक एमपी 09 सीजेड 4104 कार चालक विक्रमसिंह मऊ से इंदौर की और जा रहे थे, इनके पास से 3 लाख 4 हजार 200 रूपये जब्त किये गए। इसी प्रकार कार क्रमांक एमपी 09 एनएच 4444 कार चालक महेश सेठिया जो गुना से इंदौर की और जा रहे थे, उनके वाहन से 95 हजार रूपये जब्त किये गए। इसी प्रकार कार क्रमांक एमपी 42 सी 2981 के कार चालक राजेन्द्र पालीवाल जो सारंगपुर से इंदौर की और जा रहे थे, उनके वाहन से 2 लाख 20 हजार रूपये जब्त किये गए। तीनों ही कार चालकों से टीम के अधिकारीयों ने पूछताछ की लेकिन वह उक्त रूपयों का ब्यौरा नहीं दे पाये। जिसके चलते टीम ने उक्त रकम जब्त कर कार्रवाई की है। गुरूवार को टीम में नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम, एसएसटी प्रभारी अनुराग तिवारी, ज्ञानेन्द्र सिंह तौमर, व पुलिस विभाग की टीम में पीसी चौहान, सुभाष पटेल आदि लोग मौजूद थे।