उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री बनने की लालसा नहीं है :- गडकरी विधायक के आग्रह पर 200 करोड़ की योजना स्वीकृत की


प्रधानमंत्री बनने की लालसा नहीं है :- गडकरी
विधायक के आग्रह पर 200 करोड़ की योजना स्वीकृत की
देवास। केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी सोमवार देर शाम को देवास आये यहां पर उन्होनें प्रेस वार्ता के दौरान कहा की देवास से दिल्ली की रोड़ का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। शहर मेें भी फलाईओवर रोड़ का निर्माण कार्य जारी है। उन्होनें गायत्री राजे पवार के सामने कह दिया की मैं सिर्फ श्रीमती राजे के आग्रह पर यहां आया हूं। उन्होनें यह भी कहा की उन्हीं के आग्रह के चलते दो सौ करोड़ रूपयों के रोड़ की स्वीकृति भी दे दी है। वहीं वे जाते-जाते यह भी कह गये की उन्हें प्रधानमंत्री पद की लालसा नहीं है उसके लिये नरेन्द्र मोदी जी है वे उनके विभाग में मस्त हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि देवास से दिल्ली जल्द पहुंच जायें उसके लिये रोड का निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। मक्सी बायपास से भोपाल सिक्स लेन 58 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। फ्लाई ओवर रोड़ भोपाल चौराहे से लेकर न्यायालय भवन तक 155 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। ग्रीन एक्सप्रेस रोड नागूखेड़ी बाईपास से 100 किलोमीटर बदनावर तक जाएगा। जिसकी लागत 168 करोड़ रुपए की जा रही है। जब उनसे मीडियाकर्मीयों ने पूछा कि क्या आप प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा नहीं मैं ही अपने विभाग में मस्त हूं और प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी ही होंगे। जब आदमी के पास कोई काम नहीं होता है तो वह अन्य बातें बताता है। पत्रकारों ने उनसे कहा कि आपने इतना बेहतर काम किया है फिर भी आप कैसे अपने कामों का ब्यौरा दे रहे हैं, जबकि यह उपलब्धि जानना चाहिए तो उनका कहना था कि सबसे बड़ी बात है कि चीज बन जाए उसका नहीं अगर गड्ढा हो जाए तो मीडिया स्कोर हाइलाइट्स करता है इसके कारण कई अच्छी चीजें सामने नहीं आ पाती है। उनसे भोपाल रोड के बारे में पूछा गया की कांग्रेस का यह कहना है कि पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा के आप से मिलने के बाद 200 करोड़ रुपए का रोड बनने की मंजूरी मिली है, जिस पर उन्होंने कहा कि बच्चा किसी का है, और मिठाई कोई और बाटें यह बात मेरी समझ से परे है। क्षेत्रीय विधायक गायत्री राजे पवार के आग्रह के बाद मैंने यह दो सौ करोड़ रुपए के रोड़ को मंजूरी दी थी।