उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

पीपलरांवा घटना के बाद आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन


आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
देवास। पिछले दिनों सोनकच्छ अनुभाग के पीपलरांवा क्षेत्र में शाजापुर से बारात आई थी, जहां मस्जिद में नमाज के दौरान बारात निकल रही थी, उसी बीच बारात में बज रहे डीजे को बंद कराने की बात को लेकर दो गुटों में हिंसा हो गई थी। जिसमें एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई व तीन अन्य घायल हो गये थे। इसी के चलते सामाजिक संगठनों में रोष व्याप्त है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को आरोपियों की गिरफ्तारी व फांसी की मांग करते हुए बलाई समाज ने एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है।
गत 29 मई की देर रात्रि को सोनकच्छ अनुभाग के पीपलरांवा क्षेत्र में बारात के दौरान अचानक हिंसा हो गई थी। जिसके चलते एक युवक धर्मेन्द्र पिता अंबाराम बलाई की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 प्रभावित कर दी थी। इसी मामले को लेकर शुक्रवार को बलाई समाज ने आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिये एक ज्ञापन कलेक्टर को दिया है। ज्ञापन में उज्जैन में हुए हादसे के बारे में भी जानकारी दी गई जिसमें गत 9 मई को एक शादी की बारात में हुए हादसे का उल्लेख किया गया है। वहीं उज्जैन के नागझिरी क्षेत्र में एक दलित वर्ग की महिला के साथ हुए दुष्कर्म का भी उल्लेख किया गया है। ज्ञापन में मांग की गई है की इस प्रकार के अपराधिक कृत्य होने के बाद दलित समाज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। जिस पर विशेष वर्ग के खिलाफ कठारे व दण्डात्मक कार्रवाई की जाये।