उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च त्यौहारों में बनी रहे शांती


पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च
त्यौहारों में बनी रहे शांती
देवास।
पीपलरांवा हादसे के बाद पुलिस मुस्तैद हो गई है, किसी भी प्रकार का कोई हादसा अब न हो इसलिए पुलिस विभाग जिले में पूरी तरह सर्तक है। वहीं आगामी दिनों में ईद व और भी कई अन्य त्यौहार आने हैं। पुलिसकर्मी अपनी सर्तकता बनाये रखें इस हेतु पुलिस अधीक्षक भी जुटे हुए हैं। शुक्रवार देर शाम को शहर के पांचों थाना क्षेत्र की पुलिस अधिकारी व अन्य पुलिस कर्मी कोतवाली थाने पर एकत्रित हुए जहां से पूरे शहर में फ्लेग मार्च निकाला गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा की लोग शांती पूर्वक अपने त्यौहार बनाये, पुलिस आम लोगों के साथ मौजूद है। उन्होनें कहा की शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।
इसलिये निकाला फ्लेग मार्च
इसको लेकर एडिशनल एसपी जगदीश डाबर ने कहा कि सभी को विदिति है की मुस्लिम समुदाय का रमजान त्यौहार का पवित्र माह चल रहा है। उसी को देखते हुए व आने वाले मुस्लिम समुदाय का बड़ा रोजा होना है, जिसमें रात भर लोग जागते हैं। उसी को दखते हुए हमारे पास जो पुलिस फोर्स है व जो बाहर से आया है जो इसी व्यवस्था को लेकर आया है, उन्हें शहर से परिचित करना है। ताकि पुलिस के इस सैनिक को यह पता रहे कहां पर काम करना है, क्या ड्युटी करना है, वहीं लोगों में सुरक्षा की भावना रहे इस सुरक्षा के लिये पुलिस तैनात है, मुस्तैद है इसको दृष्टिगत रखते हुए फ्लेग मार्च निकाला था। फ्लेग मार्च में 100 आरक्षक बाहर से आये हैं जो अभी तक ट्रेनिंग सेंटर पर थे।