उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

अनदेखी…सड़क पर लग रहा था जाम, आइसक्रीम खाते पुलिस कर्मी भी नजारा देखते रहे

कोतवाली थाने में पुलिस अधिकारीयों की बैठक
थाने के बाहर बिगड़ी यातायात व्यवस्था
देवास। शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए यातायात विभाग कार्य करता है। लेकिन जब कोई यातायात व्यवस्था को बिगाड़ देता है तो उस पर या तो चालानी कार्रवाई की जाती है या फिर व्यवस्था बिगाडऩे वाले के साथ ऐसा किया जाता है मानो उसने कोई बड़ा अपराध कर दिया हो। जब कोई अधिकारी नियमों को तांक पर रखकर यातायात व्यवस्था को बिगाड़ दे तो उस पर कार्रवाई करने के लिए विभाग भी सोचता है की कार्रवाई की जानी चाहिए या नहीं। जब पुलिस अधिकारी शहरी यातायात व्यवस्था को दरकिनार करते हुए व्यवस्था भंग करें तो इसे क्या कहेंंगे, यह विचारनीय है।
कुछ ऐसा ही एक मामला मंगलवार शाम को देखने को मिला। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीजीपी ने पुलिस को वीसी में दिशा निर्देष देते हुए समझाईश दी कि महिलाओं से संबधित अपराध पर पुलिस का विशेष ध्यान रखना है, अगर महिला संबधित कोई प्रकरण दर्ज करवाने आता है तो पुलिस का काम सुनना है ना कि पार्टी बनना इसके साथ ही शराब जैसे छेाट मोटे अपराध में अपराधी को थाने पर ज्यादा समय तक नही रखना है और तो और हर अपराध पर पुलिस का ध्यान होना चहिये के साथ ही डीजीपी विजय कुमार सिंह द्वारा अन्य सुझाव पुलिस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिये गए। वीसी के बाद पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने जिले के तमाम पुलिसकर्मियों के साथ बैठक लेकर मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। लेकिन तमाम पुलिसकर्मी केवल गर्मी से निजात पाने के लिए आइसक्रीम खाते दिखे। कोतवाली थाने के बाहर सभी पुलिस अधिकारीयों के वाहन कतार में खड़े तो हुए थे। लेकिन सबसे व्यस्ततम मार्ग एमजी रोड़ पर उस दौरान यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी। वहीं यातायात का हाल बेहाल हो रहा था। बताया जाता है की कलेक्टर कार्यालय में कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में डीजी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सख्त हिदायत दी गई कि कोई भी पुलिसकर्मी किसी को परेशान नहीं करेगा। जो व्यक्ति थाने पर आता है उससे अच्छा व्यवहार रखा जाए चाहे वह आरोपी हो या फरीयादी देानों पक्षों की बात सुनकर उचित कार्रवाई की जाना चाहिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले के तमाम पुलिसकर्मी पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी सबको कोतवाली थाने लेकर आए जहां कोतवाली परिसर में आइस्क्रिम बैठक के दौरान भी समझाइश दी गई थी।