उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

एसडीएम ने किसानों से पूछा उपज का नगद भुगतान मिल रहा है या नहीं ?, सांसद सोलंकी ने आज संसद में राज्य सरकार की आलोचना, अब तक किसानों का 2 लाख रुपये का कर्ज माफ नही


किसानों से पूछा उपज का नगद भुगतान मिल रहा है या नहीं ?
एसडीएम ने किया कृषि उपज मण्डी का औचक निरिक्षण
देवास। कृषि उपज मण्डी क्रमांक 2 में बुधवार को एसडीएम ने अचानक से निरिक्षण किया। जहां उन्होनें किसानों से चर्चा कर पूछा की उन्हें नगद भुगतान मिल रहा है की नहीं। उस पर किसानों ने कहा की कुछ व्यापारी उन्हें नगद भुगतान देते हैं तो कुछ बिक्री के अगले दिन दे देते हैं। एसडीएम ने पिछले दिनों कृषि उपज मण्डी में किसानों को नगद भुगतान मिले इस हेतु प्रयास किया था। जिससे अब किसानों को उनकी उपज का नगद भुगतान मिलने लग गया है।
बुधवार को एसडीएम जीवनसिंह रजक ने कृषि उपज मण्डी में औचक निरिक्षण किया जहां उन्होनें किसानों से उनकी उपज के बारे में चर्चा की इसके साथ ही उनसे पूछा की उन्हें उनकी उपज का नगद भुगतान मिल रहा है की नहीं। गौरतलब है की पहले मण्डी में व्यापारीयों के द्वारा आरटीजीएस के मार्फत भुगतान होता था। एसडीएम ने बुधवार को निरिक्षण के दौरान कृषि उपज मण्डी के प्रांगण का भी निरिक्षण किया जहां जलजमाव की स्थिति भी बनी हुई थी, जिस पर मौजूद मण्डी सचिव व अन्य अधिकारीयों को यहां पर चूरी डालने को कहा। इसके बाद एसडीएम कृषि उपज मण्डी क्रमांक 1 में गए जहां उन्होनें मण्डी के बाहर संचालित हो रहे रेस्टोरेंट पर अतिक्रमण होते देख नाराजगी प्रकट की। उन्होनें रेस्टोरेंट संचालक को कहा की यहां से अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए अन्यथा शासन की और से अतिक्रमण हटाया जाएगा। वहीं मण्डी गार्ड को भी निर्देश दिए की मण्डी बाउण्ड्री की हद के बाहर जिस किसी भी व्यापारी ने अतिक्रमण किया है उसे तुरंत यहां से हटवाया जाए।
वही एक और क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने आज संसद में राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अब तक किसानों का 2 लाख रुपये का कर्ज माफ नही किया है, केंद्र सरकार से उन्होंने किसानों के लिए मांग की है