उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

निजी स्कूल की कोताही से 5 वर्षीय बच्चे की मौत स्कूल संचालक ने स्कूल पर जड़ दिया ताला

निजी स्कूल की कोताही से 5 वर्षीय बच्चे की मौत
स्कूल संचालक ने स्कूल पर जड़ दिया ताला
देवास। शहर में कई निजी विद्यालय संचालित किए जाते हैं, जिनमें कई प्रकार की असुविधाएं देखी जा सकती है। जिनमें खास तौर पर बच्चों के खेलने के लिए मैदान नहीं होता है, वहीं बच्चों के नियमित अध्ययन के लिए शिक्षकों की कमी देखी जा सकत है। ऐसे कई विद्यालय शहर में विभिन्न वार्डों में संचालित हो रहे हैं। वहीं इन विद्यालयों की और भी खामियां है जो एक साथ बयां नहीं की जा सकती है। फिलहाल तो कुछ ऐसी ही खामियों के बीच एक ऐसा मामला सामने आया जहां स्कूल में प्रवेश करे बच्चे को महज तीन ही दिन हुए थे, और बच्चे की स्कूल में बने होद में गिरने से मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम किया है व जांच कर रही है।

निजी स्कूलों में बच्चों के खेलने के लिए मैदान नहीं होने से छोटे-छोटे बच्चे स्कूल के भीतर ही खेलते हैं। जहां बच्चों की निगरानी रखना स्कूल प्रबंधक व शिक्षकों का होता है। लेकिन स्कूल प्रबंधक व शिक्षकों का ध्यान न हो तो कोई बड़ा हादसा हो जाए तो उसका जिम्मेदार किसे मानेंगे। कुछ ऐसा ही एक मामला गुरूवार दोपहर में देखने को मिला जहां शहर के तुलजा विहार कॉलोनी में बने एक निजी स्कूल टैगोर जूनियर कॉलेज में गत तीन दिनों पहले बिलावली के रहने वाले संजय सिंह तंवर ने उनके छ: वर्षीय बेटे कृष्णा का एडमिशन इस विद्यालय में करवाया था। गुरूवार को कृष्णा को इस स्कूल में खेल रहा था, वह कब खेलते-खेलते स्कूल के होद में जा गिरा किसी को कोई खबर नहीं मिली। बच्चे कृष्णा को स्कूल में काफी ढूंढा नहीं मिलने पर देखा तो वह होद में गिरा हुआ था। जिसे होद में निकालकर जिला चिकित्सालय लाये जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार करने के लिए जांचा तो वह मृत हो चुका था। जिसके बाद स्कूल संचालक व शिक्षक स्कूल पर ताला जडक़र वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। इस संबंध में स्कूल संचालक से चर्चा करने का काफी प्रयास किया लेकिन उन्होनें अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया था। इस संबंध में बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है व जांच कर रही है।