उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

देवास की शेफी का कटनी हुआ तबादला, वहां से आएगी जीया

https://youtu.be/O8RHuN2Mnp8strong>देवास की शेफी का कटनी हुआ तबादला, वहां से आएगी जीया
देवास। प्रदेश के तबादलों का दौर जारी है कमलनाथ सरकार द्वारा अब तक कई तबादले किए गए है जिसके चलते अब पुलिस विभाग के डागों के प्रशिक्षकों का डागों सहित इधर से उधर किया है वही देवास से भी शैफी नामक डाग का तबादला देवास से कटनी किया गया । प्रशिक्षक विद्याश्ंाकर तिवारी बताते हैं कि मार्च 2010 में शैफी को हैद्राराबाद से लाया गया था। जिसके बाद डाग शैफी की ट्रैनिंग 18 महिने से अधिक समय तक चलती रही। वही शैफी को आल इंडिया ट्रैनिग के लिये पंजाब ले जाया गया था जहा 7 वांं नबर फिलोअर में देवास से शैफी का आया था। साथ ही डाग शैफी के साथ वीआईपी डयूटी के अलावा बम स्कावड, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन सहित समय – समय पर अन्य स्थानों पर रूटिग चैकिंग की जाती है.साथ ही प्रशिक्षक तिवारी का कहना है कि हर दस वर्षो में ट्रांसफर होता है लेकिन इस बार 7 साल में कर दिया गया है। प्रदेश का मौसम एक जैसा होने से दोनों डाग को परेशानी नहीं आएगी। वही कटनी से देवास स्नाईफर किस्म की जीया प्रशिक्षक मकसूद अली के साथ देवास आ रही है।