उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

शासन की योजना से ढक गई सुंदर कलाकृति, शिक्षा विभाग की बाउंड्री वाल पर सुंदर कलाकृति को ढक दिया

शासन की योजना से ढक गई सुंदर कलाकृति
शिक्षा विभाग की बाउंड्री वाल पर सुंदर कलाकृति को ढक दिया
देवास। सरकारी योजनाओं का प्रचार करने के लिए शासकीय विभाग किस तरह प्रचार कर रहे है, यह बड़ा ही सोचनीय प्रश्न है। शहर में कई शासकीय संस्थाए अपनी विभन्न योजनाओ का बखान इस तरह करते है कि कहीं न कहीं शहर की शोभा पर असर पड़ता है। ऐसे ही देवास के शासकीय कार्यालयों सहित शहर के अन्य स्थानों पर प्रचार प्रसार से बखान किया जा रहा है । कुछ ऐसा ही एक प्रचारक बोर्ड शहर के बीच में लगा है, जो दीवार पर बनी कलाकृति को ढक रहा है।
शहर के बीच सिविल लाइन चौराहे स्थित शिक्षा विभाग कार्यालय की बाउंड्री वाल पर सुंदर कलाकृति पूर्व निगमायुक्त द्वारा बनवाई गई थी। इस दीवार पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का प्रचार करता एक बोर्ड लगाया है, जो इस दीवार की कलाकृति को बिगाड़ रहा है। कहा जाए तो योजना अपनी जगह ठीक है, किंतु जिस तरह से देवास शहर कला के लिए पहचाना जाता है, वैसे ही शिक्षा विभाग की दीवार पर बनी कलाकृति भी विभाग की पहचान बता रहा था, उसे शासन की योजना ने ढक दिया। जिससे वहा आने जाने वाले लोगों के मुहॅ से ऐसा सुना गया कि ऐसे है अपना सुन्दर शहर………!