उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

आर्मी अफसर बनकर कर रहा था ठगी लड़कियों से भी सोशल मीडिया पर करता था चेटिंग


आर्मी अफसर बनकर कर रहा था ठगी
लड़कियों से भी सोशल मीडिया पर करता था चेटिंग

देवास। पुलिस द्वारा फर्जी आर्मी अफसर मेजर बनकर केन्टीन से सस्ता सामान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर सौंलकी, अति. पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर के मार्ग दर्शन एंव नगर पुलिस अधीक्षक अनिल राठौर के निर्देशन में थाना नाहर दरवाजा पलिस थाना प्रभारी उनि संतोष वाघेला एंव उनकी टीम ने फर्जी आर्मी अफसर बनकर केन्टीन से सस्ता सामान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले मेजर विहान सिंह शेरगिल उर्फ रुद्राक्ष उर्फ शुभम पिता श्रीराम स्वरूप चतुर्वेदी निवासी साडा कालोनी चन्देरी अशोक नगर को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी फर्जी आर्मी अफसर बनकर आर्मी केन्टीन से सस्ता सामान दिलाने के नाम पर तथा लडकीयों से दोस्ती कर ठगी करता था। इसी प्रकार फरियादी नितिन पिता महेन्द्रसिंह ठाकर निवासी 227 ए बी रोड ने बताया की उसकी होटल पर आज से 2 माह पूर्व आर्मी ड्रेस पहनकर उक्त आरोपी होटल में 5-6 दिन तक रात का खाना खाने आता था। उसी दौरान आरोपी रूद्राक्ष उर्फ शुभम ने फरियादी से दोस्ती कर ली और आर्मी केटिंन से सस्ता सामान दिलाने का लालच दिया तो फरियादी ने लेपटाप खरीदने के लिये 20 हजार रूपए दे दिये थे, करीब एक माह तक लैपटाप आरोपी के द्वारा नहीं देने पर फरियादी ने आरोपी को फोन लगाया तो आरोपी पुन: 5 हजार रूपये की मांग करके बोला कि 5 हजार रूपये ओर लगेंगे इस बात पर फरियादी को शंका हुई उसने अपने दोस्त से चर्चा की तथा आरोपी को 5 हजार रूपये देने के लिये बुलाया और पुलिस को सूचना देकर आरोपी को रंगेहाथ पकडाया। फरियादी की रिपोर्ट पर नाहर दरवाजा पुलिस द्वारा फर्जी आर्मी अफसर बनने वाले आरोपी रुद्राक्ष उर्फ शुभम पिता श्रीराम स्वरूप चतुर्वेदी निवासी साडा कालोनी चन्देरी अशोक नगर के विरुध्द अप क्र 336/19 धारा 420, 419, 171 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी ने पहले भी फर्जी आर्मी अफसर मेजर बनकर लोगो से ठगी करते क्राइम ब्रांच इन्दौर, थाना बाण गंगा इंदौर (अप क्र. 247/19 धारा 420,419 भादवि) के द्वारा उसे पकड़ा गया है। आरोपी शुभम का भाई ग्रेटर कैलाश मे नौकरी करता है, वही यह भी पूर्व में सुपरवाइजर की नौकरी करना बताता है, आरोपी के द्वारा स्वयं के द्वारा मेजर की ड्रेस में अपने फोटोग्राफ डालकर इन्दौर देवास के अलावा रतलाम, उज्जैन, विदिशा, जयपुर में भी कई लडकियो वाट्सअप चैटिंग कर दोस्ती कर केन्टिन से सस्ता सामान दिलाने एवं लडकियो के साथ संपर्क व संबंध स्थापित कर उनसे भी 5000/ रू से 25000/ रू की ठगी की है। यह प्रकिया लगातार चलने के चलते ही देवास के थाना नाहर दरवाजा देवास के थाना क्षेत्र में रंगे हाथो पकडा गयाहै। उपरोक्त शहरों में भी की गई ठगी के संबंध में विस्तृत जांच एवं सूचना देकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। उक्त कार्यवाही में उनि संतोष वाघेला थाना प्रभारी , प्रआर 665 संजय सवनेर , प्रआर 240 सुनिल मालवीय, प्रआर 534 सुरेंद्र तिवारी, आर 425 नितेश , आर 858 जितेंद्र पटेल, आर 90 लखन की सराहनीय भूमिका रही।