अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात करेंगे। अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव और अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधो के इतर इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति रूहानी की इस मुलाकात में आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हो चुकी है और इसमें भी आतंकवाद के अलावा कईं अहम मुद्दों पर चर्चा हुई थी। इन दिनों जहां अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ रहा है वहीं भारत और अमेरिका के रिश्तो नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं। ऐसे में मोदी और रूहानी की यह मुलाकात काफी अहम होगी।
आज प्रधानमंत्री इससे पहले कईं अन्य देशों के नेताओं से मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री ने आज एस्तोनिया की राष्ट्रपति क्रिस्टी कालिजुलैड के अलावा जीलैंड की प्रधानमंत्री जेंसीडा आडेर्न और आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान से मिले।