देवास। देवास पुलिस अधीक्षक कृष्णवेनि देसावतु ने आदेश जारी कर जिले के अलग-अलग थानों के तीन थाना प्रभारियों की नवीन पदस्थापना की है। जिन थाना प्रभारियों की नवीन पदस्थापना की गई है। उसमे नीता देअरवाल को थाना नेमावर, उपेंद्र छारी को सोनकच्छ और शैलेन्द्र मुकाती को थाना नाहर दरवाजा में किया पदस्थ। इसमे नीता देअरवाल का नाम चोकाने वाला हैं। वही शैलेंद्र मुकाती देवास में पहले भी ओधोगिक के साथ सिविल लाइन थाने पर रह चुके है। अब देखना यह है कि पुलिस अधिक्षक ओर कितने परिवर्तन करती है।