बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन अपनी तबीयत और परिवार के साथ कुछ अनबन को लेकर चर्चा में हैं। काफी दिनों से सुनैना को लेकर कोई न कोई नई खबर सामने आ रही है और इसी बीच कंगना रनौत की बहन रंगोली ने सुनैना को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, ऋतिक की बहन सुनैना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘मैं कंगना रनौत को सपोर्ट करती हूं।’
सुनैना के इस ट्वीट के बाद रंगोली ने एक साथ ट्वीट कर बड़े खुलासे किए। रंगोली ने लिखा, ‘सुनैना, कंगना से मदद मांग रही है। सुनैना की फैमिली उन्हें काफी नुकसान पहुंचा रही है कयोंकि सुनैना दिल्ली के एक मुस्लिम लड़के से प्यार करती हैं। पिछले हफ्ते एक लेडी पुलिस से सुनैना को पिटवाया गया। सुनैना के पिता राकेश रोशन ने भी उन्हें पीटा। मुझे डर है कि उनका परिवार उसे और नुकसान ना पहुंचाए। हमें ये सब पब्लिक करना पड़ा क्योंकि सुनैना बार-बार कंगना को कॉल कर रही है और कंगना को समझ नहीं आ रहा कि वो कैसे उसकी मदद करे।’
रंगोली ने आगे ट्वीट में लिखा, ‘कंगना ने अभी सुनैना का नंबर ब्लॉक कर दिया है, लेकिन हमें सुनैना की सेफ्टी की चिंता हो रही है। हर किसी को अपनी मर्जी से अपने पसंद के इंसान से प्यार करने का हक है। मैं आशा करती हूं कि इससे रोशन परिवार डरे और वह ये सब करना छोड़ देंगे।’
बता दें कि इससे पहले भी रंगोली ने सुनैना को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने ट्वीट कर ये खुलासा किया था कि जब ऋतिक और कंगना के बीच विवाद चल रहा था उस वक्त सुनैना ने उन्हें और कंगना को फोन और मैसेज करके माफी मांगी थी क्योंकि जब ये विवाद हो रहा था तब वो कंगना के साथ खड़ी नहीं हो सकीं।वैसे बता दें कि अभी तक सुनैना को लेकर रोशन परिवार से कोई कमेंट नहीं आया है। सभी को उनके कमेंट का इंतजार है।