खेल/क्रिकेट

रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्कों की उपलब्धि से एक कदम दूर

India vs West Indies- भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन इंटरनेशनल टी20 मैचों की सीरीज शुक्रवार से हैदराबाद में शुरू होगी। भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वैसे तो कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं लेकिन इस मैच के दौरान उनके निगाहें छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों के खास समूह में शामिल होने पर टिकी रहेंगी। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बनना चाहेंगे।

32 साल के रोहित अपने इंटरनेशनल करियर (टेस्ट, वनडे और टी20 मैच) में 351 मैचों में 399 छक्के लगा चुके हैं। उन्हें 400 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के समूह में शामिल होने के लिए सिर्फ एक छक्का लगाना है और वे हैदराबाद में पहले टी20 मैच में ही इसे हासिल करना चाहेंगे। उनसे पहले इस खास ग्रुप में सिर्फ दो विस्फोटक बल्लेबाज वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी शामिल है।

किस फॉर्मेट में लगाए कितने छक्के –

रोहित अभी तक 32 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 52 छक्के लगाए हैं। वे 218 वनडे में 232 लगा चुके हैं। उन्होंने 101 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 115 छक्के लगाए हैं।

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के –

रोहित ने 357 इंटरनेशनल मैचों में 399 छक्के लगाए और वे इस मामले में भारत की तरफ से पहले क्रम पर आते हैं। पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी 538 मैचों में 359 छक्के लगाकर इस सूची में और सचिन तेंडुलकर 664 मैचों में 264 छक्के लगाकर तीसरे क्रम पर हैं। इसके बाद युवराज सिंह 251 छक्कों के साथ चौथे और सौरव गांगुली 247 छक्कों के साथ पांचवें क्रम पर हैं।

सीमित ओवरों के सबसे विस्फोटक ओपनर रोहित टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे थे इसके बाद टीम प्रबंधन ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओपनर के रूप में उतारने का फैसला किया। उन्होंने इस सीरीज में दोहरा शतक लगाया और टेस्ट टीम में भी अपनी जगह पक्की कर ली।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के –

534 छक्के क्रिस गेल (वेस्टइंडीज – 530 मैच)

476 छक्के शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान – 508 मैच)

399 छक्के रोहित शर्मा (भारत – 357 मैच)

398 छक्के ब्रैंडन मॅक्कुलम (न्यूजीलैंड – 474 मैच)

359 छक्के महेंद्रसिंह धोनी (भारत – 526 मैच)